बिपाशा बसु ने शेयर की बिना मेकअप की तस्वीर, यूजर्स बोले – बूढ़ी हो गई हो

मुंबई । बिपाशा बसु ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बिना मेकअप वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें खासतौर पर उनके बाल उमर के साथ सफेद होते नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी तस्वीरों के कैप्‍शन में ही यह बात साफ कर दी थी कि ये तस्वीरें ब्राउन गर्ल की हैं। इसके बाद उनके बहुत से फैन्स ने उन्हें सुंदर, खूबसूरत कहा। लेकिन बीच-बीच में कुछ-कुछ यूजर्स लगातार उन्हें उनके बूढ़े हो जाने को लेकर कमेंट करते रहे।

इन तस्वीरों में बिपाशा एक ब्राउन रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। संभवतः यह उनका जिम लुक है। बता दें कि बिपाशा आम तौर पर जिम में घंटों पसीने बहाने के लिए जानी जाती हैं। वो अपने पति करण सिंह ग्रोवर को जिम में पूरी टक्कर देती हैं। बता दें कि शादी के बाद से ही बिपाशा ने खुद को बॉलीवुड से दूर कर लिया है। वो पूरी तरह से अपने घर पर ध्यान दे रही हैं। जबकि उनके पति अब भी काम कर रहे हैं।

बिपाशा बसु के अलावा इन दिनों कई हॉलीवुड जगत की हस्तियों ने भी अपनी बिना मेकअप तस्वीरें पोस्ट की हैं। दरअसल, कोरोना काल के चलते पूरे विश्व में लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं। ऐसी स्थिति में बहुत सी एक्ट्रेस अपने घरेलू लम्हों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रख रही हैं।


Post a Comment

0 Comments

Contact Form