कोटा: कोरोना संकट के बीच राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां 9वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामले को लेकर रेलवे कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सीआई हंसराज मीणा ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का पता चला है कि छात्र मोबाइल गेम का आदि था। मृतक ने दो दिन पहले ही पब्जी गेम डाउनलोड किया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Rajasthan: A class 9 student allegedly committed suicide at his home in Kota yesterday. Hansraj Meena, CI, Railway Colony Police Station says, "During preliminary investigation, it has surfaced that he used to play mobile games & 2 days back had downloaded PUBG. Probe underway." pic.twitter.com/f0LhqdMUTr
— ANI (@ANI) June 8, 2020
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद