CORONA UPDATE : आज भी नए केसों का टूटा रिकॉर्ड, देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,10,461 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 13254 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 15413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 2,27,756 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
 

कोरोना के तेजी से फैलने के बीच टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया जा रहा है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 20 जून को 1,90,730 नमूनों की जांच की गई है. यह एक दिन में की गई जांचों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 20 जून तक देश में कुल 68,07,226 सैंपलों की जांच की गई है. पॉजिटिविटी रेट 8.08 प्रतिशत है.

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर रोज नया रिकॉर्ड सामने आ रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यहां 3630 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56,746 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में यहां 7725 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 31294 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 77 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 2112 हो गई है. दिल्ली में अब कुल 23,340 एक्टिव मामले हैं 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form