नगर पंचायत बेरला के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन के कार्यो का द्बारा दोबारा लोकार्पण भूमिपूजन किया जा रहा

बेमेतरा, नीरज राजपूत । नगर पंचायत बेरला के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन के कार्यो का 15 पार्षदो के समक्ष लोकार्पण भूमिपूजन किया गया था उसी को पुनः मंत्री ताम्रध्वज साहु और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के द्बारा दोबारा लोकार्पण भूमिपूजन किया जा रहा है और भूमिपूजन लोकार्पण के आमंत्रण पत्र मे क्षेत्रीय सासंद  विजय बघेल जी का नाम अंकित न करना और ना ही कार्यक्रम मे बतौर अतिथि के रूप मे ना बुलाना ये  कांग्रेस के चाल चरित्र और ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

जिसका नगर पंचायत बेरला के भाजपा समर्पित सभी 6 पार्षद इसका विरोध करते है और इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते है।  नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी पार्षद शिवझड़ी सिन्हा, मानक चतुर्वेदी, कविता जैन, रेवती साहू, दाऊलाल कुर्रे, लक्ष्मीलता वर्मा ।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form