बनाओ न बहाना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा निभाना होगा - अवधेश सिंह चंदेल
बेमेतरा । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश व जिला के निर्देशानुसार बेरला व भिभौरी मंडल अध्यक्ष के नेर्तृत्व में गौठान चौक बेरला में बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया व मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार रविन्द्र कुर्रे को ज्ञापन सौपा।
जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेशकार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,प्रदेशमंत्री संध्या परगनिहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,महामंत्री गौकरण साहू,पोषण वर्मा,जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा लता वर्मा,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी,मोर्चा अध्यक्ष प्रह्लाद वर्मा,जगदीश कुर्रे,द्रौपती साहू,नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष मानक चतुर्वेदी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री होलु साहू, उपाध्यक्ष आशीष सोनी,प्रदेशकार्यसमिति सदस्य भोलाशंकर वर्मा उपस्थित थे।
सर्वप्रथम उध्बोधन देते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष बेरला के दीक्षांत साहू ने धरना प्रदर्शन में आये हुए सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हम तब तक लड़ाई लड़ेंगे जब तक हमारे बेरोजगार भाइयो व बहनों को जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था वो वो पूरा कर न दे तब तक।
वहीं भिभौरी मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सोनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे राज्य में जाकर कितना भी झूठा प्रचार कर ले परन्तु जनता सब समझ चुकी है अब 2023 में आपको जनता सबक सिखाने वाली है।
साथ ही अवधेश चंदेल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार 2018 के विधानसभा चुनाव में 36 वादे किये थे जिसमे 1 वादा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का था उसे भी 3 साल हो गए है जिसमे एक भी साल का नही दिया और जब याद दिलाया तो कहते है कि हमने कोई वादा नही किया है कोई घोषणा पत्र में नही बोले है करके ये कांग्रेस सरकार केवल घोषणा किया परन्तु एक भी योजना या वादा अमल नही किया है और तो और अभी हाल ही में यूपी चुनाव खत्म हुआ है वहाँ कहते थे कि छत्तीसगढ़ में चरवाहा को 35000 रुपये दे रहे है हर जिले में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगा दिए है ऐसे तमाम झूठ में झूठ प्रचार किया इस चीज को वहाँ की जनता समझ गयी है इसका परिणाम असम में दे चुके है और 10 मार्च को परिणाम आएगा उसमें यूपी में 2 सीट आ जाये तो बहुत है अंत मे कहते है कि हम सब युवा मोर्चा के साथ है बेरोजगारी भत्ता की मांग जिला स्तरीय इसके बाद प्रदेश स्तरीय धरना देंगे चाहे सड़क की लड़ाई लड़ना पड़े लड़ेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,आजू राम साहू,संतोष यादव,पार्षद दाऊ लाल कुर्रे,कविता जैन,शिवझड़ी सिन्हा,संतोष साहू,जित्तू जैन,यतीश द्विवेदी,बलराम यादव,हेमलाल देवांगन,युगल पाटिल,कमल साहू,बृजेश शर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,तारकेश्वर सोनी,पोषण निर्मलकर,अजय साहू,रजऊ वर्मा,उपाध्यक्ष यशवंत पटेल, लेखराम साहू,राजू जायसवाल,कुलदीप साहू,जितेंद्र साहू,मिथलेश पटेल, उमेश पाल,पीलू साहू,प्रमोद साहू,मोहित साहू,सोनू चौहान,राजू राजपूत,मनोज सोनी,प्रवीण परगनिहा समेत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद